- Read the Prospectus carefully before filling the Application Form.
- The Admission of a student can be cancelled at any time during the session, in case it is detected that he/she has given incorrect information or any other reason.
- Photograph and signature should be in .jpg format.
समस्त प्रवेशार्थी आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व निम्न निर्देशों तथा महाविद्यालय की प्रवेश निर्देशिका में दिए गए नियमों को भली भांति से अध्ययन कर लें तथा सभी सूचनाएं ध्यानपूर्वक सही-सही भरें ।
- किसी भी कक्षा में आवेदन करने से पूर्व आवेदक को महाविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर रु.50 मात्र का ऑनलाइन भुगतान कर स्वयं को पंजीकृत करना आवश्यक होगा । आवेदक को उसके मोबाइल नंबर पर OTP, प्रवेश तिथि/ फीस / प्रवेश संबंधी तथा महाविद्यालय संबंधी अन्य सूचनाएं समय-समय पर प्रेषित की जायेंगी | अतः सभी आवेदक स्वयं का मोबाइल नंबर ही अंकित करें तथा इसे भविष्य हेतु भी सुरक्षित रखें ।
- सभी आवेदकों को महाविद्यालय खुलने पर निर्धारित तिथि के समय प्रवेश समिति के समक्ष प्रिंट ऑनलाइन फॉर्म (समस्त अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां सहित) तथा एंटी रैगिंग फॉर्म की प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है | इसके साथ-साथ उक्त सभी मूल अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड/ पहचान पत्र की मूल प्रति, दो पासपोर्ट आकार की फोटो भी प्रस्तुत करनी आवश्यक है | स्वयं निर्धारित तिथि पर प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर अस्थाई / अनंतिम (Provisional) प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा और अगले आवेदक को हस्तांतरित कर दिया जाएगा ।
- किसी भी प्रकार के आरक्षण/ अतिरिक्त अंक (भारांक) का दावा करने वाले आवेदकों को प्रवेश समिति के समक्ष उक्त प्रमाणों की मूल प्रति ऑनलाइन अपलोड करनी आवश्यक है तथा महाविद्यालय खुलने पर प्रवेश समिति के समक्ष भी प्रस्तुत करनी आवश्यक है अन्यथा आवेदक द्वारा किए गए आरक्षण/ अतिरिक्त अंक के दावे को निरस्त कर दिया जाएगा। फलस्वरूप तद्नुसार यदि वह योग्यता सूची (Merit List) से बाहर होता है तो उसका प्रवेश स्वत: निरस्त हो जायेगा |
- कोविड-19 उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सभी प्रवेश अस्थाई/ अनंतिम (Provisional) होगें | प्रवेश समिति के ऑनलाइन अनुमोदन के पश्चात प्रत्येक आवेदक को SMS के माध्यम से सूचना दी जाएगी जिसके पश्चात वह निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करेगा | ततपश्चात् उसका प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा | निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करने पर प्रत्येक प्रवेशार्थी को एक महाविद्यालय पंजीकरण संख्या उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्रेषित की जाएगी जिसे प्रत्येक प्रवेशार्थी को भविष्य हेतु सुरक्षित रखना आवश्यक होगा ।
- स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को मूल निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति पंजीकरण के पश्चात निर्धारित स्थान पर अपलोड करना आवश्यक है, अन्यथा उन्हें उत्तराखंड का मूलनिवासी नहीं माना जाएगा ।
- उत्तराखंड से बाहर के अभ्यर्थियों को प्रवेश के बाद मूल प्रमाण पत्रों की जांच के समय पुलिस सत्यापन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।